मुज़फ्फरनगर। किसान सवाभिमान पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सयोजक कमर आलम द्वारा गरीबो को कम्बल वितरित किये गए और गरीबो की दुवाये ली चरथावल के बेहड़ी गाव से है पार्टी संयोजक श्री कमर आलम जस्टिस मोहम्मद ताहिर के है भतीजे जनपद मुजफ्फरनगर में है इनका किसान और गरीब हित मे विशेष रुतबा,
मुजफ्फरनगर, चरथावल छेत्र के बेहड़ी निवासी कमर आलम किसान सवाभिमान पार्टी में संयोजक के पद पर किसान गरीब हित मे कार्य कर रहे है इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सभी वर्गों के हित मे कार्य करने का है आपको बताते चले कि कमर आलम जस्टिस मोहम्मद ताहिर के भतीजे है राजनीति में इनका अलग रुतबा है पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अमरीश राणा और कमर आलम के खास मित्र है इन्होंने रोहाना गन्ना समिति में सचिव को ज्ञापन देकर किसानों के साथ ज्ञापन दिया और समास्याओ को हल भी कराया आज चरथावल छेत्र में गरीबो को कम्बल वितरित किये और गरीबो की दुवाये ली और भविष्य में भी असहाय लोगो की मदद के लिये संकल्प लिया।